देहरादून, मई 15 -- भारत के पहले गांव उत्तराखंड के माणा में 12 सालों के बार फिर से पुष्कर कुंभ शुरू हो गया है। इसका ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को किया है। पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बद्रीनाथ धाम के पास भारत के पहले गांव माणा में 12 साल के बाद पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण है।कहां हो रहा पुष्कर कुंभ पुष्कर कुंभ उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास मौजूद माणा गांव में हो रहा है। अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम पर एक बार फिर से भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट में लिखा कि श्री बद्रीनाथ धाम के पास भारत के पहले गांव माणा में 12 साल बाद पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है। अलकनंदा और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर आस्था का यह ...