नई दिल्ली, फरवरी 2 -- भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की टी20 लीग पर स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगे हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने बड़ा फैसला बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल को लेकर लिया है। बोर्ड ने ऐलान किया है कि वह देश की एकमात्र फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बीपीएल में चल रही जांच में एंटी-करप्शन यूनिट (एसीयू) की सहायता के लिए एक स्वतंत्र जांच निकाय का गठन करेगा। बीपीएल का मौजूदा सीजन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है। रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि बीसीबी की एसीयू ने गुमनाम सुझावों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग के संदेह में आठ मैचों की पहचान की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 10 खिलाड़ी ACU की जांच के दायरे में हैं, जबकि चार टीमों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जा...