नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बीते मई महीने में भारत से मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान नई चाल चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इन दिनों भारत के पूर्वी पड़ोसी, बांग्लादेश से एक सीक्रेट डील करने की कोशिश कर रहा है। इसका खुलासा हाल ही में हुए एक इंटेलीजेंस लीक में हुआ है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी वायुसेना के बीच एक समझौते पर बातचीत चल रही है। खुफिया जानकारी सामने आने के बाद भारत अलर्ट मोड पर आ गया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एजेंसियों के हाथ जो खुफिया जानकारी लगी है उसके तहत पाकिस्तान एयरफोर्स और बांग्लादेश एयरफोर्स के बीच बीते 15 से 19 अप्रैल तक गुप्त सैन्य बैठकें हुई हैं। हाई लेवल इंटेलीजेंस लीक में यह खुलासा भी हुआ है कि इस्लामाबाद और ढाका के बीच तेजी से सैन्य साझेदारी हो रही है। यह भी पढ़ें- पाक का...