नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) निर्यातकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराएगा। भारतीय वस्तुओं व सेवाओं की तेजी से यूके के बाजार में पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए भारत सरकार निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के साथ उनकी क्षमता विस्तार को बढ़ावा देगी। शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि भारत समझौता का अधिक लाभ कैसा उठाए, इसके लिए हितधारकों और निर्यातकों के साथ मिलकर क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समझौता बहुत ही व्यापक है, जिसके लिए दोनों पक्षों ने लंबी वार्ता की है। उसके बाद ही दोनों पक्षों ने अपने-अपने हितों का ध्यान रखकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत के लिहाज से देखा जाए तो समझौता काफी अहम है। प्रसंस्कृत ...