धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस को बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। 2047 में भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बीएमएस सभागार में अभाविप की संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने विस्तार से भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश अध्यक्ष मौसमी पॉल ने परिषद का इतिहास, परिषद क्या है एवं क्यों है के बारे में बताया। उन्होंने कहा विद्यार्थी कल का नहीं, आज का नागरिक है। मौके पर प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी, विभाग संयोजक सुधांशु गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सुजित प्रसाद, लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष कनिका सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख गायत्री कृष्णा, प्रदेश कार्यकारणी प्रियंका गोराई, ...