नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह इस वर्ल्ड कप की पहली हार है। इस हार के साथ भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड है रनचेज के दौरान 5 विकेट हासिल करने के बाद सबसे ज्यादा रन लुटाने का। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने इस मैच में 253 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 81 रन पर ही अपने 5 विकेट खो चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने भारत को हार का स्वाद चखा इतिहास रचा। यह भी पढ़ें- हर बार एक ही गलती.किस पर फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा? WC की पहली हार पर भड़कीं साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 5 विकेट गिरने के बाद 171 रन बनाए, जो वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में आधी टीम के पवेलियन लौट जाने ...