प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज। कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी की ओर से न्यू ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल साइंसेज विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि प्रो. अभिमन्यु कुमार झा ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए हम सभी में वैज्ञानिक सोच होना अत्यंत आवश्यक है। कैंसर के खिलाफ एक नई तकनीक एपिजेनेटिक थैरेपी को विस्तार से समझाते हुए उन्होंने भविष्य के कर्ताधर्ताओं को अनुसंधान के पथ पर आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. गीतांजलि मौर्य, प्रो. सलीमुद्दीन, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. शशिकान्त त्रिपाठी, डॉ. प्रिया श्रीवास्तव, प्रो. पवन कुमार पचौरी, प्रो. आरएल पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...