नई दिल्ली, मई 21 -- Pakistan News: पाकिस्तान में LeT यानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह संस्थापक आमिर हमजा के घायल होने की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबर है कि मंगलवार को उसे लाहौर के एक अस्पताल में पूरी सुरक्षा के साथ भर्ती कराया गया है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर घिरा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खबरें हैं कि लश्कर की पत्रिकाओं के संपादक हमजा अपने घर में ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे ISI की सुरक्षा के साथ लाहौर के ही सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात है कि तीन दिन पहले ही लश्कर के ही एक और शीर्ष आतंकवादी अबु सैफुल्लाह की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर हत्या...