नई दिल्ली, जून 22 -- ऋषभ पंत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय विकटेकीपर बन गए हैं। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोल कैच आउट हुए, पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी और सैयद किरमानी की सूची में जगह बना ली। ऋषभ पंत के आगे सैयर किरमानी हैं, जिन्होंने 160 कैच लिए हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 256 कैच है। ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट में 151 कैच और 15 स्टंपिंग है। अब पंत के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग (166 शिकार) हैं, जिससे वह इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी सबसे सफल विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं, यानी कुल 294 शिक...