रामगढ़, मई 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भारत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आईएमएफ के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी अब 4.19 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है। वर्ष 2021 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त किया था। इस गर्व के क्षण को लेकर चैनगड़ा में समाजसेवी बिट्टू महतो के नेतृत्व में खुशी का माहौल देखने को मिला। भारत की इस उपलब्धि पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री और देश की जनता को बधाई दी। कहा कि यही रफ्तार रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। इस अवसर पर राजेंद्र बेदिया, द्वारिका प्रसाद, गणेश तुरी, बैजु महतो, बालेश्वर महतो, विक...