गोपालगंज, मई 3 -- -अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम व समारोह - कलेक्ट्रेट के कौशल विकास केन्द्र में हुए समारोह में श्रम विभाग ने मजदूरों को किया सम्मानित -समारोह में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा एवं निःशुल्क कानूनी सहायता की दी गयी जानकारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में कई कार्यक्रम व समारोह आयोजित किए गए। कुछ जगहों पर मजदूरों को सम्मानित किया गया तो कुछ जगहों पर मजदूरों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। श्रम विभाग गोपालगंज द्वारा शहर स्थित कलेक्ट्रेट के कौशल विकास केन्द्र में श्रमिकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समारोहा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क...