नई दिल्ली, जून 9 -- ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के ट्रेनिंग प्लान को उस समय करारा झटका लगा, जब उन्हें कथित तौर पर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम को बताया गया कि लॉर्ड्स का ट्रेनिंग ग्राउंड उपलब्ध नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को किन कारणों की वजह से शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आने की अनुमति नहीं मिली, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि ये भी पता चला कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लॉर्ड्स में तैयारी कर रही है। फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट में दा...