रांची, दिसम्बर 26 -- रांची। प्रमुख संवाददाता भारत के गवैया का पहला ऑडिशन ओरमांझी के हुटुप में शाश्वत बीएड कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ। ऑडिशन में 50 प्रतिभागी शामिल हुए। निर्णायक मंडली में शामिल अरशद उबेद, टी सीरीज की गायक वीणा श्री और मां म्यूजिक की आभा सिंह ने अनूप प्रेम लकड़ा को प्रथम, अर्पित राज एक्का को द्वितीय और तेजस्वी भारद्वाज को तृतीय घोषित किया गया। कई अन्य प्रतिभागियों ने सुरीली आवाज से कार्यक्रम में शामिल लोगों की वाहवाही बटोरी। गायक वीणा श्री ने इस मौके पर कहा कि उम्दा और बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले बच्चों का चयन किया गया है। संगीत के क्षेत्र में उनके सुंदर भविष्य के लिए संस्था आगे लेकर जाएगी। बताया कि मंच उभरते हुए कलाकारों के लिए बना है। जिसमें उनकी एक अलग पहचान होगी और उन्हें इस माध्यम से रोजगार भी मिलेगा। इससे पूर्व कॉलेज...