नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सख्त रुख अपनाया है, उससे आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान के हाथ-पैर फूल गए हैं। अब पाकिस्तान अपने सदाबहार दोस्त चीन से मदद और हमदर्दी दोनों की उम्मीद लगाए बैठा है। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर के देशों ने पाकिस्तान से पल्ला झाड़ लिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है। चीन भले ही इस मामले में खुलकर पाकिस्तान के पक्ष में कुछ नहीं बोल पा रहा है लेकिन पर्दे के पीछे से उसे समझाने-बुझाने और ढांढस बंधाने का काम जरूर कर रहा है। चीनी राजदूत जियांग जैडोंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से गुरुवार को मुलाकत की। चीन की मीडिया के मुताबिक चीनी राजदूत ने शहबाज शरीफ से भारत के साथ तनाव को लेकर जानकारी ली और उन्हें हिम्मत बंधाई। शहबाज शरीफ ने उनसे भारत के र...