मेलबर्न, अक्टूबर 9 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में हो सकती है। ग्लेन मैक्सवेल को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैचों तक फुल फिटनेस हासिल कर लेंगे। मैक्सवेल ने अपनी दाहिनी कलाई की सर्जरी कराई है। माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेट सत्र के दौरान टीम के साथी मिचेल ओवेन का शॉट कलाई पर लगने से ग्लेन मैक्सवेल इंजर्ड हो गए थे। उन्हें भारत के खिलाफ 29 और 31 अक्टूबर को होने वाले पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है। मैक्सवेल ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ''मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह सर्जरी कराने से मुझे भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने की थोड़ी उम्मीद जगी है। इसके लिए मुझे जल्...