नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे और आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार, 25 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जैक एडवर्ड्स और मैट कुहनेमैन को जगह मिली है। वहीं मार्नस लाबुशेन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि स्क्वॉड में ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हुई है। यह भी पढ़ें- अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब कितना दूर रोहित? क्या AUS टूर पर रच पाएंगे ...