नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीम में कीवी टीम के सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन को नहीं चुना गया है। न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करते हुए नजर आएंगे, वहीं टी20 टीम को लीड मिचेल सेंटरन करेंगे। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। वनडे टीम का ऐलान बीसीसीआई आगामी कुछ दिनों में कर सकता है। न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, पहला वनडे 11 जनवरी को खेला जाना है। यह भी पढ़ें- कोहली-रोहित समेत इन 10 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया 2025 में संन्यास, देखें लिस्ट लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर जेडेन लेनोक्स को पहली बार न्यूजीलैंड की टीम में शामि...