नई दिल्ली, जुलाई 10 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टेस्ट में भारत के खिलाफ तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, एलिस्टर कुक और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों का भी नाम है। वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले साल भारत के दौरे पर जो रूट ने रिकी पोंटिंग का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। रूट टेस्ट क्रिकेट में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3000 से अधिक रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी ...