नई दिल्ली, जून 23 -- भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन एक दिलचस्प चीज देखने को मिली, जब एक भारतीय मूल का खिलाड़ी ही भारत के खिलाफ फील्डिंग के लिए उतर गया। हैरान करने वाली बात ये भी थी कि वह खिलाड़ी ना तो इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में था और ना ही स्क्वॉड में। यहां तक कि उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया और वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ फील्डिंग करने उतर गया। ये खिलाड़ी कौन है और ऐसा क्या नियमों के खिलाफ है? इसके बारे में जान लीजिए। दरअसल, जब भारतीय टीम तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रही थी तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह यश वागडिया नाम के खिलाड़ी ने कुछ देर फील्डिंग की। यश वागडिया ना तो इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन म...