नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने कहा कि वेस्टइंडीज को अपने पिछले टेस्ट में 27 रन पर ऑल आउट होने की शर्मिंदगी को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में चुनौती देने के लिए अहम क्षणें को भुनाना होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर पर ढेर होने वाली कैरेबियाई टीम के सामने बृहस्पतिवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शानदार फॉर्म में चल रही भारत की कड़ी चुनौती होगी। वॉरिकन ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से कहा, ''कोई भी टीम कभी नहीं चाहती कि वह 23 या 24 या जो भी स...