नई दिल्ली, फरवरी 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौतों को मजबूत करने की योजना का ऐलान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं साथ हैं।" प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आप भारत के साथ व्यापार पर सख्त होने जा रहे हैं तो आप चीन से कैसे लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, "हम किसी को भी हराने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं। लेकिन हम किसी को हराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम वाकई अच्छा काम करना चाहते हैं। हमने अमेरिकी लोगों के लिए शानदार काम किया है। हमारे 4 साल बहुत बढ़िया रहे। अब हम इ...