नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। कैम्पबेल के बल्ले से यह शतक तब आया जब वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में थी। भारत के 518 रनों के सामने वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन मिला था। ऐसी मुश्किल स्थिति में आकर अपने करियर का पहला शतक जड़ना तारीफ योग्य है। हालांकि इस शतक के साथ कैम्पबेल का नाम शर्मनाक लिस्ट में जुड़ गया है।भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा पारियां खेलकर अपना पहला शतक जड़ने का। जॉन कैम्पबेल का यह शतक 48वीं टेस्ट पारी में आया। कैम्पबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं रहे। साउथ अफ्रीका के ट्...