नई दिल्ली, जून 5 -- इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला मैच 20 जून 2025 को लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की वापसी हुई है। उन्हें चोटिल गस एटकिंसन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। जेमी की जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद वापसी हुई है। बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे। जो रूट, जैक क्राउली और ओली पोप बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। युवा खिलाड़ी शोएब बशीर, जैकब बेथेल और जेमी स्मिथ को भी मौका दिया गया है।भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्...