नई दिल्ली, जून 18 -- England Playing XI vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर आयोजित होगा। मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट के लिए बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। धाकड़ गेंदबाज क्रिस वोक्स की छह महीने बाद वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2025 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था। वह टखने की चोट से उबरने के बाद लौटे हैं। वहीं, जैकब बेथेल को जगह नहीं मिली। बेथेल पर ओली पोप को तरजीह दी गई है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। बेथेल ने पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर तीन अर्द्धशतक लगाकर तीसरे स्थान खे लिए मजबूत दावा पेश किया था लेकिन पोप ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 171 रन की पारी खेलकर हवा का रुख बदल...