नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने जोसेफ के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में जोहान लेने लेंगे। बता दें, सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडिय में 2 अक्टूबर से तो दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भी पढ़ें- सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी आज होंगे बाहर, देखें IND vs SL मैच की संभावित प्लेइंग XI वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शमार जोसेफ के बाहर होने की जानकारी देते हुए X पर पोस्ट किया, 'टीम अपडेट- भारत के खिलाफ ...