नई दिल्ली, जून 26 -- इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से मात दी। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में भारत की यंग टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। हालांकि कुछ गलतियों के कारण भारत ने मैच गंवा दिया। आखिरी सेशन तक गए मैच में भारत की ओर से पांच शतक लगे, जबकि इंग्लैंड ने दो लगाए। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मैच की पहली पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे मैच में जो रूट के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। जो रूट के पास एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ तीन हजार रन पूरा करने का मौका है। रूट ने भारत के खिलाफ 2927 रन बनाए हैं, उन्हें तीन र...