नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश को साफ-साफ चेताया है कि भारत के खिलाफ जहर उगलकर और हिंसक विरोध प्रदर्शन कर वहां के लोग आम बांग्लादेशियों की मदद करने की क्षमता को सीमित कर रहे हैं। यानी भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बांग्लादेशी अपना ही नुकसान करवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक मशहूर कथन का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि भूगोल को बदला नहीं जा सकता। दरअसल, वाजपेयी जी पड़ोसी देशों के साथ कटु संबंधों से जुड़े सवालों पर अक्सर यह कहा करते थे कि भूगोल को बदला नहीं जा सकता। यानी पड़ोसी नहीं बदले जा सकते। कट्टरपंथी इस्लामिक नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा, आगजनी और विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। राजधानी ढाका की...