नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 8 साल बाद स्पिनर लियाम डॉसन की किस्मत चमकी है। वह मैनचेस्टर में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें चोटिल शोएब बशीर के स्थान पर शामिल किया गया है। बशीर ने चोट के बावजूद लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी की थी। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड को 22 रनों से रोमांचक जीत दिलाई थी। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। 35 वर्षीय डॉसन ने अपने करियर में कुल तीन टेस्ट खेले हैं और सात विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आ...