नई दिल्ली, जून 26 -- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि चोट से उबर रहे जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतारने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आर्चर ने चार साल में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला जब वह डरहम के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप में रविवार को ससेक्स के लिये उतरे। उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिए। 30 वर्ष के आर्चर ने 2021 से कोई टेस्ट नहीं खेला है। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि अगर आर्चर ससेक्स के लिये चार दिवसीय मैच खेलते हैं तो दो जुलाई से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे। वॉन ने हालांकि 'बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल' में कहा, ''अच्छी बात यह है कि जोफ्रा ने वापसी की है लेकिन मैं उसे एक और चार दिवसीय मैच खेलते देखना चाहूंगा।'' उन्होंने कहा, ''उसने चार साल ...