नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारत के प्रसिद्ध कोल्हापुरी चप्पल को लाखों रुपए में बेच कर मुनाफा कमा रही इटली की फैशन लक्जरी ब्रांड बुरी तरफ फंस गई है। कोल्हापुरी चप्पलों के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाते हुए प्राडा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में प्राडा पर भारतीय कारीगरों के डिजाइन की नकल करने का आरोप लगाते हुए इतालवी फैशन ब्रांड से कारीगरों को मुआवजा देने के आदेश की मांग की गई है। मामला तब सुर्खियों में आया जब प्राडा ने हाल ही में अपने एक फैशन शो में अंगूठे वाली चप्पलों का एक कलेक्शन पेश किया। ऐसे एक जोड़ी चप्पल के लिए कंपनी ने एक लाख से सवा लाख रुपए तक की कीमत रखी थी। याचिका में कहा गया है कि प्राडा द्वारा प्रदर्शित चप्पलों का डिजाइन हूबहू कोल्हापुरी चप्पल से मिलता जुलता है। यह याचिका प्राडा समूह और महाराष्ट्...