वाराणसी, नवम्बर 20 -- जक्खिनी (वाराणसी), संवाद। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को यहां कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृषि को सुदृढ़ एवं उन्नत करने का केंद्र सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। इसी का परिणाम है कि भारत का कृषि उत्पाद दुनियाभर की मंडियों में पहुंच रहा है। देश 50 खरब से अधिक के कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोयंबटूर में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इससे वाराणसी जिले के करीब 02 लाख 08 हजार किसान भी लाभान्वित हुए। इसी क्रम में वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्य अतिथि ...