नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए हैं। एक तरफ जहां भारत ने सिंधु जल समझौता रोक कर पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब भारत के इन कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आनन फानन में पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग बुलाई जा रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार देर रात कहा है कि पाकिस्तान का शीर्ष नागरिक भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्र...