नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिका द्वारा एक अगस्त से भारत पर लगाए गए 25 फीसदी आयात शुल्क और जुर्माना का असर कुछ चुनिंदा क्षेत्रों पर सबसे अधिक पड़ेगा, जिनमें ऑटोमोटिव पर सबसे अधिक पड़ेगा। भारत से कुल निर्यात होने वाले ऑटो कलपुर्जों का लगभग 30 फीसदी हिस्सा अकेले अमेरिका को जाता है, जिसकी कीमत करीब 2-2.6 अरब डॉलर के बीच बैठती है। भारत की कई कंपनियां अमेरिका को ऑटो पार्ट्स की सप्लाई करती है, जिसमें अब गिरावट आने की आशंका है। अमेरिका द्वारा लगाया गया आयात शुल्क वैश्विक ऑटो उद्योग की सप्लाई चेन को बाधित कर सकता है। इससे अमेरिका में वाहनों की कीमतों में वृद्धि भी हो सकती है। भारत में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (बीकेटी) और सीईएटी पर प्रभाव पड़ सकता है। बीकेटी का करीब 17 फीसदी राजस्व अमेरिका से आता है। आयात शुल्क लगाए जाने के बाद लागत में 15-20 फीसदी तक बढ...