इस्लामाबाद, जून 5 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत के ऐक्शन से चारों खाने चि पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर जहर उगला है। गुरुवार को भारत के खिलाफ विवादित बयान देते हुए ख्वाजा ने कहा कि भारत की हालिया कार्रवाईयों से शिमला समझौते की "पवित्रता" समाप्त हो चुकी है। उन्होंने यह बयान जियो न्यूज को इंटरव्यू देते हुए दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ख्वाजा आसिफ कई बार असंगत और उकसावे वाले बयान दे चुके हैं। अब उन्होंने इशारा किया है कि पाकिस्तान शिमला समझौते को रद्द करने पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो नियंत्रण रेखा (LoC) अब केवल "सीजफायर लाइन" रह जाएगी।क्या है शिमला समझौता? शिमला समझौता 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद 1972 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था। इसमें यह त...