नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि पर रोक समेत पांच बड़े ऐक्शन लिए हैं, लेकिन उस पर अभी और कड़ी कार्रवाई होनी तय है। इससे पाकिस्तान घबरा गया है और अपने मित्र देशों के पास मदद मांगने पहुंचा है। हालांकि, वहां से भी उसे झटका लगा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पहलगाम हमले पर उसने अपनी स्थिति साफ करने के लिए सभी मित्र देशों से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी मध्यस्थता का प्रयास नहीं किया है। यानी कि पाकिस्तान के मित्र देशों ने भी उसे अकेला छोड़ दिया है, जोकि किसी झटके से कम नहीं है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें क...