नई दिल्ली, मई 10 -- India Pakistan Attack: भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में खौफ में आ गया है। कई दिनों से परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाले पाक ने अब यूटर्न लेते हुए कहा है कि इस विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह केवल क्षेत्र तक सीमित नहीं रहने वाला है, यह बहुत व्यापक [...] विनाश हो सकता है।" ख्वाजा आसिफ ने कहा, "भारत द्वारा पैदा की जा रही स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि नेशनल कमांड अथॉरिटी की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ कई कार्रवाइयो...