रांची, मई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। भारत के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर हमला कर उनके ठिकानों को नष्ट करने पर पिपरवार क्षेत्र के रहनेवाले बीएसएफ जवान सुदर्शन सिंह के परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बीएसएफ जवान के भाई लक्ष्मण सिंह, राजेश सिंह एवं अन्य परिजनों ने बताया कि हम सभी भारतीय को भारत के सेना पर पूरे देशवासियों को गर्व करना चाहिए, सेना के जवानों की बदौलत ही पूरे देश की जनता चैन की नींद सोती है, सेना ने ही आपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक करके पूरे विश्व में भारत का डंका बजा दिया है जो तारीफ के काबिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...