नई दिल्ली, मई 8 -- India Vs Pakistan Stock Market: भारत के मिसाइल अटैक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। खौफ भरे इस माहौल में पाकिस्तान का शेयर बाजार लगातार क्रैश हो रहा है। आज बुधवार को पाक शेयर बाजार 7% तक टूट गया था, जिसके बाद ट्रेडिंग तत्काल रोक दी गई। इससे पहले बीते बुधवार को पाकिस्तान का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स 6% तक टूट गया था। यानी अटैक के दो दिन में ही करीबन 12% की तगड़ी गिरावट आई। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के शेयर में भूचाल आ गया है और लगातार KSE-100 इंडेक्स क्रैश हो रहा है। इस दौरान पाक निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है।भारत के आगे बौना है पाकिस्तान का मार्केट कैप भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों पर एक नजर डालने से यह स्पष्ट हो जाता है कि साइज, डेप्थ और फ्लो के मामले में भारतीय बाजार पड़ोसी देश के मु...