नई दिल्ली, मई 9 -- भारत के पास आधुनिक रेंज के वायु रक्षा प्रणाली है। इसमें रूसी, इजरायली और स्वदेशी मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। यह पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक उन्नत मानी जाती है। पाकिस्तान मुख्य रूप से चीनी आपूर्ति वाले सिस्टम पर निर्भर करता है। भारत के पास रूसी मूल की शक्तिशाली S-400 है जो सतह से हवा में मार कर सकती है। इसके अलावा कंधे पर दागे जाने वाले Igla-S मिसाइलों तक का पूरा सेटअप है। S-400 की मदद से 380 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के रणनीतिक बमवर्षकों, जेट्स, जासूसी विमानों, मिसाइलों और ड्रोन को ट्रैक कर नष्ट किया जा सकता है। वहीं, Igla-S की रेंज 6 किलोमीटर है। पाकिस्तान की वायु रक्षा का मुख्य आधार चीनी मूल की HQ-9 मिसाइल प्रणाली है, जिसकी मूल रेंज 120 किलोमीटर है। इसके अपडेटेड संस्करण की रेंज 300 किमी तक जाती है। इसके अलावा फ्रां...