नई दिल्ली, जुलाई 18 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अब भारत ने हाल ही में अपने स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम के अपग्रेडेड एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण कर दुश्मनों को खबरदार कर दिया है। इसे आकाश प्राइम का नाम दिया है जिसका निर्माण DRDO द्वारा किया गया है। गुरुवार को DRDO ने आकाश प्राइम के परीक्षण का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर दुश्मनों की सांसे अटक जाएंगी। इस वीडियो में आकाश प्राइम लद्दाख में 4,500 मीटर से ऊपर की ऊंचाई पर टारगेट पर सटीक प्रहार करता नजर आ रहा है। आकाश प्राइम ने बुधवार को लद्दाख में सटीकता के साथ वार करते हुए दो एरियल हाई स्पीड मानवरहित टारगेट्स को तबाह कर दिया। लद्दाख में मिसाइल का परीक्षण इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब है। रक्षा मंत्रालय ने गुर...