अयोध्या, अक्टूबर 4 -- पूरा बाजार,संवाददाता। सराय राशी में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट स्वतंत्र कुमार शुक्ला ने समीर नंदनी नगर विक्रांत सिंह नरियावा का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। आयोजक ग्राम प्रधान अनीता सिंह व प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला द्वारा पहलवानों का स्वागत किया गया। अंतिम मुकाबला भारत केशरी रामेश्वर यादव व दिल्ली केसरी आशिफ पहलवान के बीच हुआ ।रामेश्वर ने आसिफ को पटकनी देकर सर्वश्रेष्ठ पहलवान का खिताब जीता। जीत पर उन्हे दो लाख नगद और गदा भेट की गई ।दंगल में उमाशंकर आजमगढ़ ,जोगिंदर नंदनी नगर, दीक्षित नंदिनी नगर, मोहम्मद कैफ बस्ती, विपुल नंदिनी नगर, अजय मसकनवा, रामकरन हनुमानगढ़ी, लक्कड़ पहलवान बनारस, सूरज आगरा, कृष्णकांत बनारस ,विपिन...