नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत केवल एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक जीवंत सभ्यता है। हमारे पूर्वजों के रक्त और परिश्रम से इस देश की नींव रखी गई है। उक्त बातें सांसद बांसुरी स्वराज ने शिवाजी कॉलेज के वार्षिक महोत्सव वाइब्रेशन 25 के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा एक है, जो हमें हमारी सनातन संस्कृति से सीखने को मिलती है। उन्होंने सत्य सनातन शाश्वत भारत की बात कही। इस दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता एवं रंगमंच व्यक्तित्व अनुप कुमार त्रिवेदी और पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीरेंद्र भारद्वाज ने प्रेम और सौंदर्य की महत्ता के हवाले से सांस्कृतिक महोत्सव की भावना को प्रबल किया और छात्रों को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक ...