नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत में SUV का क्रेज हर साल बढ़ता ही जा रहा है। लोग कम बजट में भी SUV वाला लुक, ग्राउंड क्लियरेंस और दमदार स्टाइल चाहते हैं। अच्छी बात ये है कि अब मार्केट में कई ऐसी SUV मौजूद हैं, जो 10 लाख के अंदर आती हैं और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त हैं। अगर आपका बजट कम है, लेकिन SUV का सपना बड़ा है, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां भारत की 10 सबसे सस्ती SUVs (10 लाख से कम कीमत वाली बेस वैरिएंट्स के आधार पर) के बारे में बता रहे हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज1- हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) सबसे सस्ती SUV इस सेगमेंट में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) सबसे सस्ती SUV है। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है। भारत में वर्तमान समय में सबसे किफायती SUV...