नई दिल्ली, अगस्त 27 -- आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) यानी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी अब सिर्फ महंगी लग्जरी कारों तक सीमित नहीं है। अब कई मास-मार्केट कारें भी ये फीचर ऑफर कर रही हैं, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित और आसान हो रही है। ADAS टेक्नोलॉजी अभी भारत में लेवल-1 और लेवर-2 तक उपलब्ध है। अगर आप भी कम बजट में ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस कार लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई भारत की ऐसी 5 सबसे सस्ती ADAS सेफ्टी फीचर वाली कारों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। यह भी पढ़ें- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 426 km होगी रेंज1- होंडा अमेज (Honda Amaze) कीमत:- 10.04 लाख - 11.24 लाख होंडा अमेज (Honda Amaze) भारत की सबसे सस्ती ADAS कार है। ये 4 मीटर से कम लंबाई वाली सेडान सेगम...