नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- देश में जैसे-जैसे गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे सड़क हादसों के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि अब कार खरीदते समय लोग माइलेज और फीचर्स से ज्यादा सेफ्टी रेटिंग देखने लगे हैं। कई खरीदार तो सीधे Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट स्कोर देखकर ही गाड़ी फाइनल करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भारत की टॉप-5 सबसे सुरक्षित मास-मार्केट कारें जिन्हें Bharat NCAP में शानदार 5-Star रेटिंग मिली है।महिंद्रा XEV 9E महिंद्रा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9E जिसने सेफ्टी के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसने एडल्ट ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन में पूरे 32 में से 32 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर हासिल किए हैं। यह स्कोर न सिर्फ अपने सेगमेंट में बल्कि पूरे EV बाजार में एक नया बेंचमार्क सेट करता है। महिंद्रा ने ...