गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'विराट जीत का जश्न गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहों तक मना। पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रहे मुकाबले में क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के साथ ही विराट कोहली का शतक भी देखना चाहते थे। एक ही गेंद पर यह दोनों खुशी मिल गई। दोहरी खुशी पर क्रिकेट प्रेमियों ने जगह-जगह पटाखे छोड़कर एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की दुआएं भी खूब काम आईं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तो कुछ समय के लिए तो रोमांच की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तानी टीम के स्लो रन रेट के कारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुश रहे। अंतिम ओवरों में तेज रन बनाने के प्रयास में पाकिस्तान के विके...