नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- साउथ अफ्रीका से दूसरा टी20 हारने के बाद टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है। बैटिंग ऑर्डर से लगातार छेड़छाड़, बल्लेबाजों की फॉर्म और गेंदबाजों के रिदम तक पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पूर्व हरफनमौला और मौजूदा एक्सपर्ट इरफान पठान ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव से 2 तीखे सवाल पूछे हैं। पहला सवाल कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर है, वहीं दूसरा सवाल न्यू चंडीगढ़ के मैच के दौरान 13 फुलटॉस गेंदों से जुड़ा है। इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर इन सवालों को दागते हुए लिखा कि 'इसे कैसे नकारें'। यह भी पढ़ें- NZ की जीत से भारत को WTC टेबल में तगड़ा झटका, टूटता दिख रहा है फाइनल का सपना इसफान पठान ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "शुभमन गिल और सूर्य कुमार की फॉर्म? आज बॉलिंग करते हुए 13 फुल टॉस। इसे क...