रांची, मई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजभवन में गुजरात और महाराष्ट्र स्थापना दिवस (1 मई) के अवसर पर गुरुवार को आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दोनों राज्यों के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता, सामाजिक समरसता और विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने झारखंड में बसे गुजराती और मराठी समाज के लोगों को राज्य के विकास में सराहनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता पर गहरा आघात है और पूरे देश को पीड़ा व आक्रोश से भर गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराते हुए कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी...