बागेश्वर, नवम्बर 5 -- पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि अग्निवीर भर्ती कर भाजपा सरकार ने भारत की सुरक्षा पर खिलवाड़ करने का काम किया है। कुमाउं और गढ़वाल रेजीमेंट को खत्म करने का काम सरकार कर रही है। युवाओं को भ्रमित करने का काम भी सरकार ने किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ के हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से बुलाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के माध्यम से सैनिकों को बुलाए। पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात की। उन्होंने कहा कि ऐसे में हल्द्वानी में रक्षा मंत्री का कार्यक्रम करना कांग्रेस की समझ से परे है। पूर्व सैनिकों को अपने राजनैतिक मंच में बुलाकर उन्हें भ्रमित करने का काम किया है। उत्तराखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहा...