सहारनपुर, फरवरी 16 -- देवबंद। राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में स्वामी विवेकानंद संस्कृति क्लब के तत्वावधान में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत हस्तशिल्प कला के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने कहा कि भारत की हस्तशिल्प कला न केवल हमारे इतिहास और परंपराओं का प्रतिबिंब हैं बल्कि यह भारतीय समाज की रचनात्मकता और कौशल का उदाहरण भी है। इस दौरान डा. धीर सिंह, डा. मदनपाल सिंह और डा. रेणु रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...